अजीत प्रसाद व अवधेश प्रसाद (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। 6 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान ने 17 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (SP) के अजीत प्रसाद से 17,166 वोटों से पछाड़ा है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 6 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 32 हजार 227 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 15 हजार 61 मत मिले हैं। इस हिसाब से भाजपा उम्मीदवार ने अच्छी बढ़त बना ली है।
लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट भाजपा से छीनने वाले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कमाल करते नजर नहीं आ रहे है। अवधेश प्रसाद के बेटे मिल्कीपुर सीट से सपा के उम्मीदवार है और वे लगातार भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं।
इसके बाद सियासी गलियारों में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के एक वीडियो को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि अवधेश का रोना भी बेटे अजीत के लिए काम नहीं आया और चुनाव में वे लगातार पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। उस वीडियो में अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रो रहे हैं, उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। दरअसल अयोध्या में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या का मामला सामने आया था, उसी मामले में अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। अब उस मुलाकात का जिक्र करते हुए अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने रोने लगे।
उत्तर प्रदेश की अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व सांसद पवन पांडेय अवधेश प्रसाद को संभालते नजर आ रहे हैं। लेकिन सपा सांसद के आंसू नहीं रुक रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने हर हाल में उठाऊंगा, अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा भी दे दूंगा। हम अपनी बेटी की इज्जत बचाने में नाकाम हो रहे हैं, खुद सोचिए इतिहास हमारे बारे में क्या कहेगा, यह हिंदुस्तान की सबसे दर्दनाक घटना है।