मल्लिकार्जुन खरगे व योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जुबानी जंग का नया मोर्चा बन गया है। इस मोर्चे पर सभी दलों के सिपहसालार एक दूसरे पर बातों के बाण चला रहे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसी को मुद्दा बनाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है।
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप और बयानों का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांटने वाले आप ही हैं और काटने वाले आप ही हैं।
यह भी पढ़ें:- झारखंड चुनाव 2024: बीजेपी की हर साजिश करेंगे नाकाम, हेमंत सोरेन का गढ़वा से पीएम मोदी पर तीखा पलटवार
इस बीच खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। रांची में एक रैली में खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग ऐसे व्यक्ति को कैसे वोट दे रहे हैं जो आदतन बार-बार झूठ बोलता है? उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है।
रैली के दौरान खरगे ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है। पहले उनके गृह मंत्री कहते थे कि वे 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह चुनावी नारा था। ये लोग आदतन झूठे हैं। पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की बात भी कही थी। आप आदतन झूठे को कैसे वोट दे रहे हैं?
खरगे ने कहा कि पीएम मोदी आपका मंगलसूत्र, आपके मवेशी चुराने जा रहे हैं। वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं। आरएसएस-बीजेपी आपको बांटना चाहती है, आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है। बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए मिट्टी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं। आप क्या कर रहे थे? क्या आप भुट्टा छील रहे थे?
सीएम योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल इस दौरान खड़गे ने सीएम योगी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बंटोगे तो कटोगे भी। उन्होंने कहा कि ये बांटने वाले लोग हैं और ये काटने वाले लोग हैं। बीजेपी-आरएसएस का यही एजेंडा है, जब तक आप इनके एजेंडे को नहीं तोड़ोगे तब तक ये आपका शोषण करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- ‘झारखंड में भाजपा की 68 में से 33 सीटों पर परिवारवाद’, प्रधानमंत्री मोदी पर सुप्रिया श्रीनेत का तीखा पलटवार
फिलहाल चुनावी रण में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के मोर्चे पर तीर और तलवार चल रहे हैं। सत्ता-विपक्ष की ओर से दिग्गज नेता भी इस जंग में जोर-आजमाइश कर रहे हैं। लेकिन इस जंग का रिजल्ट क्या होगा यह चुनाव रिजल्ट के दिन यानी 23 नवंबर को पता चलेगा।