(सौ. से एएनआई)
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 12 जिले के 38 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार 20 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 1.23 करोड़ मतदाताओं में से 31 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम पांच बजे तक चलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि 31 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “मतदान के पहले चार घंटों में 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा।”
मतदान के पहले चार घंटों में गोड्डा में 33.39 प्रतिशत, दुमका में 33.05 प्रतिशत, देवघर में 32.84 प्रतिशत, गिरिडीह में 31.56 प्रतिशत, हजारीबाग में 31.04 प्रतिशत, साहेबगंज में 30.90 प्रतिशत और धनबाद में 28.02 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे कम मतदान बोकारो में 27.72 प्रतिशत रहा। पाकुर सीट पर सर्वाधिक 35.15 फीसदी मतदान हुआ जबकि रांची में 34.75 प्रतिशत और जामताड़ा में 33.78 प्रतिशत एवं रामगढ़ जिले में 33.45 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमर कुमार बाउरी सहित कुल 528 उम्मीदवार दूसरे चरण में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
आपको जानकारी के लिए बतातें चलें कि दूसरे चरण के इन 38 विधानसभा सीट में से 18 निर्वाचन क्षेत्र संथाल परगना क्षेत्र में हैं, जिसमें छह जिले – गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ आते हैं। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है और इसी दिन चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। 23 नवंबर को ही यह पताचलेगा कि झारखंड में सीएम सोरेन की सत्ता कायम रहेगी या बेजेपी की वापसी होगी।
झारखंड चुनाव की लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!