शिंदे सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करवाएंगे सिद्दरमैया!
बेंगलुरु: महाराष्ट्र चुनावों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने बीते सोमवार को बड़े ही गर्म मिजाज में कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनके प्रशासन की प्रमुख गारंटी योजनाओं के बारे में झूठे विज्ञापन जारी करने के लिए मुकदमा दायर करने पर गंभीरते से विचार कर रही है।
जी हां, सिद्दरमैया की मानें तो महायुति सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना भी तलाशी जा रही है। दरअसल महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर्नाटक सरकार की गारंटी योजनाओं को निशाना बनाने पर सिद्दरमैया ने कहा कि, यह केवल वोट पाने और लोगों को गुमराह करने के लिए है। देश के PM झूठ बोल रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा झूठे विज्ञापन दिए गए हैं।
महाराष्ट्र चुनावों की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, इस समय महाराष्ट्र की महायुति सरकार में BJP, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक सरकार की गारंटी योजनाओं पर निशाना साधने और इन योजनाओं को लेकर भ्रामक जानकारी देने पर कर्नाटक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही करने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘यह सिर्फ महाराष्ट्र की जनता को गुमराह करने के लिए है ताकि वोट मिल सके। वह (प्रधानमंत्री) झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा झूठा विज्ञापन दिया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने साफ कहा, ‘‘मैं कानूनी कार्रवाई करने की संभावना टटोल रहा हूं। हम महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि उन्होंने झूठे विज्ञापन दिए हैं। हम इस पर विचार कर रहे हैं।”
महाराष्ट्र चुनावों की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि, सिद्दरमैया के इस दावे के बाद कि BJP उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है, वहीं इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक ने बीते सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ने इस राशि को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया है।
मामले पर मांड्या से कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा (रवि गनीगा) ने दावा किया था कि BJP ने कित्तूर के विधायक बाबासाहेब डी पाटिल और चिकमंगलुरु के विधायक एच डी थमैया से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए ‘दस्तावेज और सबूत’ हैं कि BJP सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, पाटिल और थमैया दोनों ने यह भी साफ किया है कि BJP या किसी और ने उनसे संपर्क नहीं किया या उन्हें पैसे या अन्य किसी चीज की पेशकश नहीं की गयी। लेकिन BJP ने अब इस मामले पर कांग्रेस और उसके विधायक को चुनौती दी है कि वे इस बाबत जरुरी दस्तावेज जारी करें और जांच कराएं। (एजेंसी इनपुट के साथ)