राजीव कुमार और जयराम रमेश (सोर्स: एएनआई)
Haryana Assembly Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस भारी जीत की ओर बढ़ रही थी। मंगलवार को वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले दो घंटे तक कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी। माना जा रहा था कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तक है, लेकिन दोपहर होते-होते बाजी पलट गई और बीजेपी ने बढ़त बना ली। शाम 6 बजे तक बीजेपी 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस को 34 सीटों पर लीड हासिल है। इनमे से कुछ सीटों के परिणाम आ गए हैं।
कांग्रेस की हार को देखते हुए पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दोपहर को आयोग को पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की। जयराम रमेश ने आयोग को लिखे पत्र में कहा कि “पिछले दो घंटों में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच, आयोग की वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट करने की गति काफी धीमी थी। जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इससे बुरी मंशा वाले लोग ऐसी कहानियां गढ़ सकते हैं जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं। आप इसके उदाहरण सोशल मीडिया पर पहले से ही देख सकते हैं।”
कांग्रेस के इस आरोप का जबाव देते हुए निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश से कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अद्यतन करने में देरी के उनके “बेबुनियाद आरोप” को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है।
EC dismisses unfounded allegations by Shri Jairam Ramesh regarding slowdown in updating results of #HaryanaElection2024.
Approx. 25 rounds across all constituencies are being updated every 5 mts. Counting is being done as per statutory provisions
Read: https://t.co/HPel2wQgcI
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 8, 2024
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को “गैर-जिम्मेदाराना, निराधार और अनुचित दुर्भावनापूर्ण विमर्श को गुप्त रूप से विश्वसनीयता प्रदान करने का प्रयास” करार दिया। इससे पहले कांग्रेस ने आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजे अपडेट करने में देरी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आयोग का रुख किया और कहा कि अधिकारियों को सही आंकड़ों के साथ वेबसाइट अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का मुकाबला किया जा सके।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आयोग को टैग करते हुए एक अन्य पोस्ट में कहा कि “आदमपुर विधानसभा (हरियाणा) में कांग्रेस के उम्मीदवार चंदर प्रकाश कथित तौर पर 1,426 वोट से जीत गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है। वहीं वेबसाइट पर पिछले तीन राउंड के नतीजे नहीं दिख रहे हैं। इस देरी पर क्या जवाब है?”
जयराम रमेश को जवाब देते हुए आयोग ने कहा कि मतों की गिनती निर्वाचन संचालन नियमावली के नियम 60 के अनुसार, निर्धारित मतगणना केंद्रों पर तथा निर्धारित प्राधिकारियों द्वारा वैधानिक एवं नियामक व्यवस्था का पालन करते हुए की जा रही है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पूरी मतगणना प्रक्रिया नियमों के अनुसार उम्मीदवारों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो-पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही है आयोग ने कहा कि “ नतीजों को अद्यतन करने में देरी के आपके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है। आपके ज्ञापन में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के बारे में कोई विपरीत तथ्य भी नहीं है।”
निर्वाचन आयोग ने रेखांकित किया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 दौर की मतगणना हो रही है और इसे हर पांच मिनट में अडेट किया जा रहा है, जो त्वरित गति से मतगणना प्रक्रिया के साथ साथ आंकड़ों के प्रसार को प्रमाणित करता है।