(डिजाइन फोटो)
मुंबई: विधानसभा चुनाव होने के कारण महाराष्ट्र में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी दाेनों ने ही गठबंधनों ने इस चुनाव के लिए अपना सीएम चेहरा नहीं घोषित नहीं किया है। एक तरफ महा विकास अघाड़ी जिसके ज्यादा विधायक उसका सीएम वाले फॉर्मूले पर चल रही है। वहीं दूसरी ओर महायुति ने भी अपने पत्ते अब नहीं खोले है। सियासी गलियारों में लगातार सीएम फेस को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की सरगर्मियों के बीच महायुति की तरफ सरकार का मुखिया कौन होगा। इसको लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़े संकेत दिए हैं। दोनों नेताओं ने रैलियों में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। इससे साफ हो गया है कि फडणवीस ही नई सरकार के मुखिया होंगे।
यह भी पढ़ें:– अजित पवार ने बागियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 7 नेताओं को किया निष्कासित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसलिए इस दिन हम सभी को निर्णायक भूमिका निभानी होगी। मैंने दो महीने पहले पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया है। महाराष्ट्र की जनता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में लाना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी सभाओं में लोगों से देवेंद्र फडणवीस को चुनाव जीताने की अपील करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस व महायुति के अन्य उम्मीदवारों को चुनाव जिताएं ताकि एक बार फिर राज्य में हमारी सरकार आए।
यह भी पढ़ें:– झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे शरद पवार, सातारा से अमित शाह का MVA पर करारा प्रहार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अब एकनाथ शिंदे और अजित पवार को इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह लगातार कह रहे हैं कि सीएम बीजेपी से होगा। अब शिंदे-अजित की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर तंज करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब क्या बीजेपी, शिंदे और अजित को बर्तन धोने के लिए रखेगी।