कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: भारतीय निर्वाचन आयोग ने को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आयोग ने उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी है। वोटिंग की तारीख बदले जाने पर विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर हो गया है।
उपचुनाव की तारीख बदलने पर उत्तर प्रदेश सियासी मौसम बदल गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी को निशाना बनाया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ डिंपल यादव ने डेट बदलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से भी रिएक्शन आया है।
उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2024
अखिलेश ने आगे लिखा कि दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।
सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, “उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं-कहीं कुछ हंगामा हो रहा है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कुछ समन्वय के बाद तारीख बदली गई है।”
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भी चुनाव की तिथियों में परिवर्तन को लेकर बीजेपी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “जब तारीख तय की जा रही थी, तब क्या छुट्टी का पता नहीं था? त्योहार पहले से तय होते हैं। उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए वह चिंतित है और चुनाव आयोग भाजपा का पूरा समर्थन कर रहा है और उनके अनुसार ही तारीख तय कर रहा है।”
यह भी पढ़ें:- सबसे गर्म होगा माहिम का चुनावी मौसम, मोर्चे पर अडिग सदा सरवणकर बढ़ाएंगे अमित ठाकरे की मुश्किलें!