शरजील इमाम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Election: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र नेता और 2020 के दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम बिहार से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। शरजील ने चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत से याचिका दायर करके अंतरिम जमानत देने की अपील की है। उनकी याचिका पर 14 अक्टूबर यानी कल सुनवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व छात्र नेता ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि उन्हें चुनाव लड़ने और प्रचार-प्रसार के लिए 14 दिनों की अंतरिम जमानत दी जाए। शरजील इमाम में 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध के दौरान अलग-अलग भाषण देने और हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद हैं।
शरजील ने अदालत में दायर याचिका में बताया है कि वह बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकती है। क्योंकि मामला 2020 के दिल्ली दंगों की ‘बड़ी साजिश’ से जुड़ा हुआ है, इसलिए अदालत के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अगर उन्हें अदालत से चुनाव लड़ने की इजाजत मिलती तो वो बिहार की तमाम पार्टियों को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कसबा विधानसभा: कौन देगा कांग्रेस के ‘आलम’ को चुनौती, कसबा में किसका होगा राजतिलक?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2020 में शरजील इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
इस केस में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें उमर खालिद, ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, सफूरा जरगर, देवांगना कलिता, नताशा नारवाल, ईशरत जहां सहित कई अन्य शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में दो चरणों में मतदान होंगेपहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल बिहार में चुनावी तैयारियां अपने चरम पर है तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है।