फाइल फोटो: साक्षी मालिक [स्रोत: सोशल मीडिया]
नई दिल्ली: साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के लिए लोगो को भड़काने का इलाज्म लगाया है। पहलवान साक्षी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि बबीता ने ही सभी पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ उकसाया था, क्योंकि वह कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनाना चाहती है।
साक्षी ने कहा कि बबीता फोगाट ने कई पहलवानों के साथ बैठक रखी। साक्षी ने आरोप लगाया कि इन बैठकों में बबीता ने अन्य पहलवानों से कुश्ती महासंघ के भीतर कथित दुर्व्यवहार समेत छेड़छाड़ का विरोध करने अपील की।
बता दें कि हाल ही में रेसलर साक्षी मलिक ने अपनी आत्मकथा ‘विटनेस’ लांच की है, जिसमे उन्होंने अपने पहलवानी से जुड़े करियर की कई महत्वपूर्ण बातें बड़ी साफगोई से लिखी है। इस आत्मकथा में साक्षी ने कुछ अन्य पहलवानो को भी जिक्र किया है, साक्षी ने बजरंग-विनेश को लेकर भी कई बातें लिखी है।
इसे भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा करोड़ों का इनाम, जानें किसने की घोषणा
बजरंग और विनेश पर लगाया गंभीर आरोप
साक्षी ने अपनी किताब में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2023 के एशियाई खेलों के दौरान जब उन्होंने ट्रायल्स से छूट ली थी, तब उनके आंदोलन की छवि धूमिल हुई थी। साक्षी के मुताबिक, उनके इस फैसले से इंसाफ की लड़ाई स्वार्थ की लड़ाई लगने लगी थी। साक्षी ने यह भी कहा कि बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरा था, जिसकी वजह से उनके विरोध प्रदर्शन में भी दरार आने लगी थी।
बचपन में हुआ यौन शोषण
साक्षी ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया कि बचपन में ट्यूशन देने वाले शिक्षक ने मुझसे छेड़छाड़ की। मैं इसके बारे में अपने परिवार को नहीं बता सकी क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरी गलती थी। मेरे स्कूल के दिनों में ट्यूशन देने वाला टीचर मुझे प्रताड़ित करता था।
विनेश के पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने पर दिया बयान
विनेश के पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने पर साक्षी ने कहा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियम बहुत सख्त हैं और वजन में थोड़ी सी भी बढ़ोतरी होने पर खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विनेश के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा।
अब सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वाला 100 बार सोचेगा
साक्षी मलिक ने कहा कि इतना हमने जरूर कर दिया कि अगर कोई सेक्शुअल हैरेसमेंट करेगा तो 100 बार सोचेगा कि कहीं ये भी जाकर आंदोलन ना कर दे। हमारी लड़ाई बहन बेटियों के लिए थी। इस चीज को खत्म करने के लिए थी, जो स्पोर्ट्स में सेक्शुअल हैरेसमेंट होता है।