दिल्ली-यूपी समेत पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम का हाल
नई दिल्ली: मौसम ने भारत के कई हिस्सों में कहीं राहत दी है तो कहीं आफत बरसाई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बरसात और भूस्खलन ने तबाही भी मचाई है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली और यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत के तमाम राज्यों में मानसून की दस्तक के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-यूपी, एमपी, बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो मणिपुर और असम में आज भी बारिश का कहर जारी रहेगा। पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ से काफी नुकसान हो रहा है।
इन दिनों मानसून ने उत्तर भारत में बारिश से राहत दी है तो वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में कहर ढाया है। पूर्वोत्तर के असम, मणिपुर और सिक्किम के कई शहरों में लगातार बारिश से नदियां ऊफान पर हैं और लोगों के घरों तक में पानी घुस गया गया। कई गांव डूब गए हैं जबकि शहरों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ और सेना की मदद भी जा रही है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हल्की बारिश और आंधी ने मौसम में कुछ बदलाव लाया था। इसके बाद तेज धूप ने फिर से मौसम तल्ख कर दिया था। इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश के आसार भी नजर आ रहा हैं। इससे तापमान में भी करीब 5 से 7 डिग्री सेल्ल्यिस की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलाव मध्य प्रदेश की बात करें तो अगले दो दिन तक यहां मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मणिपुर और असम में कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन से कई घर ढहे, पूर्वोत्तर राज्यों में अब तक 36 मौतें
मणिपुर, असम और सिक्किम में आज भी बारिश जारी रहेगी। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे कई गांव डूब गए हैं। हालात ये है कि नदियों के आसपास के गांव पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। असम में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है, जबकि 5.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
राजस्थान के कई जिलों में आज मौसम करवट ले सकता है। जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा समते कई माउंटआबू में भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो कुछ अन्य शहरों में भी हल्की बारिश से मौसम सुहाना होगा।