कॉन्सेप्ट इमेज, सोशल मीडिया
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार यानी 11 अप्रैल की सुबह बादल छाए रहे। ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के दौरान आंधी चलने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। बात दें, दिल्ली में रातभर छिटपुट बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में मयूर विहार स्थित मौसम केंद्र ने पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि प्रीतमपुरा में एक मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र ने केवल हल्की वर्षा की सूचना दी है।
दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 68 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने दिन के दौरान बारिश होने और आंधी आने का अनुमान व्यक्त किया है, जब्कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में कुछ कमी आई, जिससे यहां पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान इस मौसम में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लगातार तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तीन साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई और यहां न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 172 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक भयानक तूफान आ गया इस भयंकर तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं ने आमजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे प्रदेश में कुल 22 लोगों की जानें ले ली। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जनहानि फतेहपुर और आजमगढ़ में हुई, जहां तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।