अल फलाह यूनिवर्सिटी पर 2 FIR दर्ज, यहीं पढ़ाते थे दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी
Al Falah University FIR: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक चीटिंग और दूसरी फॉर्जरी की एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस टीम ओखला स्थित यूनिवर्सिटी ऑफिस पहुंचकर कई
Delhi Blast Case Update: दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के बीच अल फलाह यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई का दायरा तेजी से बढ़ा है। अब क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। इस कदम ने जांच को नई दिशा देने के साथ-साथ कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इन एफआईआरों से जुड़ी कार्रवाई तब और महत्वपूर्ण होती है, जब पता चलता है कि शिकायत सीधे यूजीसी द्वारा दर्ज कराई गई है। एफआईआर में यूनिवर्सिटी की मान्यता और दस्तावेजों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया है। क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी के ओखला ऑफिस में पहुंचकर नोटिस थमाया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मांगे हैं।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी पर दो अलग-अलग मुकदमे- एक चीटिंग और दूसरा फॉर्जरी के आरोपों में दर्ज किए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार इनमें से एक एफआईआर सेक्शन 12 के उल्लंघन पर आधारित है। दूसरी यूनिवर्सिटी की फर्जी मान्यता दावों से जुड़ी है।
UGC और NAAC दोनों ने उठाया कदम
जिन बिंदुओं के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई, वे यूजीसी और नैक की समीक्षा रिपोर्टों में सामने आए थे। इन दोनों संस्थाओं ने अपनी जांच में गंभीर अनियमितताएं बताई थीं। इसके बाद यूजीसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
क्या-क्या हुआ?
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आज अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचकर औपचारिक नोटिस जारी किया। पुलिस ने कई दस्तावेज और रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। यूजीसी और नैक ने अपनी समीक्षा में अनियमितताओं की पुष्टि की। दोनों एफआईआर की जांच क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें कर रहीं।
इसका क्या असर?
कानून के जानकार बताते हैं कि दो एफआईआर दर्ज होने से जांच की दिशा बदल सकती है। फॉर्जरी और चीटिंग जैसे आरोप गंभीर श्रेणी में आते हैं। दस्तावेजों में अनियमितता मिलने पर यूनिवर्सिटी के संचालन पर भी प्रभाव पड़ेगा।
जांच तेजी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगी: दिल्ली पुलिस
यूजीसी की शिकायत के बाद दर्ज एफआईआर अब क्राइम ब्रांच की निगरानी में है। आने वाले दिनों में संबंधित अफसरों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। जरूरत पर यूनिवर्सिटी के कुछ विभागों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जांच तेजी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगी। बता दें, दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई है।
Two firs have been filed against al falah university where the delhi blast accused taught