मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (फोटो- सोशल मीडिया)
Mumbai Attack Mastermind Tahawwur Rana: NIA ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ समरी चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में NIA ने राणा पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, मुंबई आतंकी हमले आदि का आरोप लगाया है। इसी साल 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। 11 जनवरी को NIA ने कोर्ट से राणा की 26 दिनों की रिमांड मांगी थी।
बता दें कि NIA ने 9 जुलाई को एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें केंद्रीय एजेंसी ने तहव्वुर राणा का नाम लिया। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किए गए राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा थी और अदालत अगली सुनवाई की तारीख पर भी चार्जशीट पर विचार करने की बात कही थी।
64 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को हाल ही में प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है। बता दें कि तहव्वुर राणा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18, 20 और IPC की धारा 120बी, 121, 121ए, 302, 468 और 471 के तहत मामले दर्ज हैं। अब एनआईए ने राणा के खिलाफ संक्षिप्त आरोपपत्र दाखिल किया है। राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर भी रह चुका है।
26 नवंबर 2008 को मुंबई में एक भीषण सीरियल ब्लास्ट हुआ था। 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई के ताजमहल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर हमले किए थे। इसमें 166 लोग मारे गए थे। हमले में मारे गए लोगों में भारतीयों के अलावा अमेरिकी, ब्रिटिश और इजराइली नागरिक भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: बिहार में SIR का पहला चरण पूरा होने को,153 सीटों पर बदलेंगे गुण-गणित; 20 लाख मृत
एनआईए ने बताया कि मुंबई हमले से पहले डेविड कोलमैन उर्फ दाऊद गिलानी ने सभी जगहों की रेकी की थी। तहव्वुर राणा ने उसकी पूरी मदद की थी। राणा ने डेविड को पैसों से लेकर हर तरह की सुविधा मुहैया कराई थी। रेकी के दौरान राणा लगातार डेविड के संपर्क में था। मुंबई हमलों से पाँच दिन पहले तहव्वुर राणा भी भारत में था। राणा अपनी पत्नी सम्राज राणा अख्तर के कई शहरों में गया था। राणा ने रेकी के लिए एक कॉर्पोरेट सेटअप भी तैयार किया था।