नवभारत डेस्क: 2500 रुपये का इंतजार कर रहीं दिल्ली की महिलाओं को बड़ा झटका लगा है। आज किसी भी महिला के खाते में 2500 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आएगा। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल आज किसी भी महिला के खाते में पैसे नहीं आएंगे।
इस योजना को लेकर शर्त लगा दी गई है कि जिन बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा वह दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी। जिन महिलाओं को ये लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड के लिए पात्र होने के लिए एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये है।
सूत्रों का कहना है कि कल की कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा किया था। अब सबकी निगाहें कल होने वाली कैबिनेट बैठक और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले ऐलान पर टिकी हैं।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को लागू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही कैबिनेट नोट तैयार कर इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके लिए सरकार विभिन्न विभागों से डेटा कलेक्ट करने का काम कर रही है। साथ ही, आईटी विभाग एक अलग सॉफ्टवेयर भी डेवलप कर रहा है, जिसके जरिए सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन करने का काम पूरा किया जाएगा, ताकि पात्र महिलाओं की पहचान सही तरीके से की जा सके।