संदीप दीक्षित, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रविवार यानी 09 मार्च को महिला समृद्धि योजना को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और योजना के लिए बजटीय आवंटन पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पहल के लिए सरकार का वित्तीय प्रावधान अपर्याप्त है और दावा किया कि इसका क्रियान्वयन “बेहद मुश्किल” होगा।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक, अगर दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को यह मुआवजा दिया जाए तो इस पर 20-22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। लेकिन भाजपा ने इसके लिए करीब 5000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, यानी उनकी योजना सिर्फ एक-चौथाई महिलाओं को यह सम्मान राशि देने की है। अगर (इस योजना पर) समिति ने अभी तक कोई मानदंड तय नहीं किया है तो बजट कैसे बनाया गया?… इसे लागू करना बेहद मुश्किल योजना है।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान में दीक्षित ने कहा, “हमें यह भी फीडबैक मिलता है कि गुजरात में कुछ नेता ऐसे हैं जो भाजपा के खिलाफ खड़े नहीं हो पा रहे हैं। अगर ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कुछ नेता पार्टी के खिलाफ काम करते हैं तो वे कांग्रेस में आखिर क्या कर रहे हैं?”
शनिवार को दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि समिति का गठन कर दिया गया है और योजना के लिए जल्द ही पंजीकरण शुरू हो जाएगा।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, “आज महिला दिवस है। आज हमारी कैबिनेट बैठक हुई और हमारी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है – दिल्ली चुनाव के दौरान हमने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। हमने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली के बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमने समिति का गठन किया है, जिसका नेतृत्व मैं करूंगा और योजना के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा – जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।” इस साल की शुरुआत में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हस्तांतरित करने की कसम खाई थी।