दिल्ली कार ब्लास्ट में जैश-ए-मोहम्मद का हवाला कनेक्शन, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi Blast Latest Update: 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए कार विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक हैंडलर ने हवाला के जरिए आतंकवादी उमर उन नबी तक 20 लाख रुपये पहुंचाए थे, जिससे उसने विस्फोटक सामग्री खरीदी।
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में भीषण विस्फोट हुआ था। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग दो दर्जन घायल हुए थे। अब इस मामले की जांच में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हवाला कनेक्शन सामने आया है।
जांच एजेंसियों को संदिग्ध आतंकवादी मुजम्मिल, जो कि अल फलाह यूनिवर्सिटी का डॉक्टर है, से पूछताछ में अहम लीड मिली है। सूत्रों के अनुसार, मुजम्मिल ने अधिकारियों को बताया कि डॉक्टरों को 20 लाख रुपए मिले थे। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह पैसा सीधे जैश-ए-मोहम्मद से आया था और एक हैंडलर ने हवाला के जरिए डॉक्टरों तक यह रकम पहुंचाई थी।
जांच में पता चला कि 20 लाख रुपए की इस फंडिंग में से लगभग तीन लाख रुपए का इस्तेमाल उर्वरक खरीदने में किया गया था। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल उर्वरक के साथ-साथ विस्फोटकों में कच्चे माल के रूप में भी किया जाता है। इस विस्फोट से कुछ ही घंटों बाद फरीदाबाद में एक स्थान से अमोनियम नाइट्रेट समेत कुल 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किया गया था। फरीदाबाद में आतंकी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।
सुरक्षा एजेंसियां आतंकी उमर उन नबी, मुजम्मिल और मामले की आरोपी एक अन्य महिला डॉक्टर शाहीन के वित्तीय संबंधों की गहन जांच कर रही हैं। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए कई हवाला डीलरों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर एलजी सिन्हा ने दिए जांच के आदेश, 9 की शहादत पर नेताओं ने जताया दुख
डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई कि विस्फोट के समय कार को उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद ही चला रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि कार विस्फोट के दौरान मारे गए आतंकी उमर और महिला डॉक्टर शाहीन के बीच पैसों को लेकर विवाद था। एजेंसियां इन सभी वित्तीय लेनदेन की कड़ियों को जोड़कर आतंकी मॉड्यूल की पूरी रूपरेखा समझने की कोशिश कर रही हैं।