दिल्ली में बारिश के बाद हालात (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अचानक मौसम बदल गया है। शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के चंद घंटों के भीतर ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। शनिवार और रविवार की रात के बीच तेज हवाओं, गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हुई। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी थी। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया था। इसके चंद घंटों बाद ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। वहीं, कई जगहों पर पेड़ भी टूट गए।
भारी बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मिंटो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन जैसे इलाकों में पानी भर गया। मिंटो ब्रिज पर एक कार पानी में डूबी मिली। यह जगह हर बार भारी बारिश के बाद जलभराव के लिए जानी जाती है। इसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।
#WATCH | A car submerged as heavy rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/HmRv09CEpV
— ANI (@ANI) May 24, 2025
खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। इंडिगो ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम और हवाई यातायात भीड़भाड़ के कारण उसकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जांच लें।
#6ETravelAdvisory: With clearer skies over #Delhi, flight operations are back to normal. Stay updated with your flight status https://t.co/CjwsVzFov0 and allow some extra time for your airport commute. See you onboard soon! pic.twitter.com/G5RNvHXTxQ
— IndiGo (@IndiGo6E) May 25, 2025
स्पाइसजेट ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण उसकी उड़ानों का प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकता है और यात्रियों को अपनी उड़ानों के बारे में जानकारी लेने की सलाह दी। दूसरी ओर, एअर इंडिया ने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में आंधी और तेज हवाओं के कारण रविवार शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
#WeatherUpdate: Due to bad weather (thunderstorm) in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/2wynECYWr0.
— SpiceJet (@flyspicejet) May 24, 2025
शनिवार शाम से ही राजधानी में बादल छाने लगे थे और तापमान में गिरावट महसूस की जा रही थी। देर रात करीब 2 बजे के बाद अचानक कई इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं और फिर गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली और नोएडा जैसे इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली, जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी और आंधी देखने को मिली।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए सभी ज़रूरी एहतियात बरतने का आग्रह किया है। आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है। लोगों को कमज़ोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से बचने और जल निकायों से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।