सांकेतिक तस्वीर (AI)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस वक्त झमाझम बारिश हो रही है। पिछले एक सप्ताह से सूरज की तपिश तथा पसीने और जलन भरी गर्मी से दिल्ली के लोग परेशान थे। दक्षिण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तथा आसपास के इलाकों में सबसे पहले बारिश ने दस्तक दी। इसके बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने इससे पहले आज दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौजखास में तेज बरसात होगी।
इसके साथ ही मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभीग का कहना है कि मानसून से पहले आज नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद में भी बारिश होगी।
दिल्ली समेत एनसीआर के भी इलाकों में आज 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्ट दिल्ली के मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट, पटेल नगर समेत नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन और राजीव चौक, इंडिया गेट में भी आज झमाझम बारिश होगी।
Weather Update: बारिश ने मचाया हाहाकार, मुंबई व कोंकण में रेड अलर्ट, तापमान गिरा
पिछले दो-तीन दिनों से गर्मी ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल हो गया है। पसीने भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं, ऐसे में ये बारिश बहुत राहत लेकर आई है। मौसम विभाग ने बताया कि आज अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी तथा लाजपत नगर के लोगों को भी बारिश से राहत मिलना तय है और हल्की आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के देश के बाकी हिस्सों में भी आगे बढ़ने की संभावना हैं।