आप नेता गोपाल इटालिया के साथ भाजपा विधायक ने फोटो शेयर की
Rekha Gupta Attack Case AAP Connection: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद से अब राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली की मोतीनगर सीट से भाजपा विधायक हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का राजनीतिक एंगल सामने रखते हुए आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। खुराना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया है, जिसमें हमले का आरोपी कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया के साथ नजर आ रहा है। खुराना ने यह फोटो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल से पूछा, ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है?’
बुधवार सुबह सीएम पर हुए इस हमले ने दिल्ली की सियासत में हलचल मचा दी है। सीएम रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर में उस वक्त हमला हुआ, जब वह जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया था। उसकी पहचान राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया (41) के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकू से हमला करने का केस भी शामिल है।
जिसका शक था वही हुआ । @ArvindKejriwal के खास @Gopal_Italia के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है।
यानी आज हुए @gupta_rekha जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन @AamAadmiParty से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है।इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताए?
केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता… pic.twitter.com/eOvkkVs92y
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 20, 2025
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिसका शक था वही हुआ। अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है। यानी आज रेखा गुप्ता जी पर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है, ऐसा साफ नजर आ रहा है। केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन- यह रिश्ता क्या कहलाता है। खुराना की इस पोस्ट ने पूरे विवाद को और तूल दे दिया।
हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस फोटो की वास्तविकता पर सवाल उठाते हुए इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार बताया है। कुछ टीवी डिबेट्स में AAP प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘एजेंसियां बन जाएंगी जज और जल्लाद’, ओवैसी ने PM-CM को हटाने वाले विधेयक पर उठाए गंभीर सवाल
उत्तर दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने जानकारी दी कि आरोपी राजेशभाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 221 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का गुजरात में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
(नोट- फोटो दिल्ली के भाजपा नेता व विधायक हरीश खुराना के द्वारा शेयर किया गया है नवभारत इस फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)