AAP चीफ अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Arvind Kejriwal on Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, लगातार आर रहे धमकी भरे ईमेल और मैसेज से अभिभावकों और बच्चों में डर का माहौल है। एक बार फिर से वही सिलसिला रिपीट हुआ फिर एक नए स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘चार इंजन वाली’ सरकार दिल्ली को संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियां मिल रही हैं। इससे हर तरफ माहौल में अफरा-तफरी मच जाती है, स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ती है और बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी डर जाते हैं। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि करीब एक साल से यह सब चल रहा है, लेकिन आज तक न तो कोई पकड़ा गया और न ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई हुई। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
शनिवार सुबह जैसे ही धमकी भरे ईमेल की खबर सामने आई, राजधानी के कई स्कूलों में हड़कंप मच गया। जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया, उनमें द्वारका का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और स्कूल कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी की कुर्सी पर खतरा! परिवार में ‘जयचंद’ का पता चला, भाई के खिलाफ बहन के समर्थन में तेज प्रताप
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी प्रभावित स्कूलों के परिसरों की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारी अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने में जुट गए हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या यह शहर में दहशत फैलाने की किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। बार-बार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।