अग्रता और पवित्र (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: हिंदी के सबसे बड़े कवियों में से एक कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। अग्रता अपने पति पवित्र खंडेलवाल के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं। पवित्र खंडेलवाल पेशे से बिजनेसमैन हैं। अग्रता और पवित्र की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई।
यह शादी रविवार को हुई। शादी के तुरंत बाद ही उनकी साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगीं। सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग अग्रता और पवित्र को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं। साथ ही लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि अग्रता क्या करती हैं और पवित्र खंडेलवाल कौन हैं।।।
कवि कुमार विश्वास की पत्नी का नाम मंजू शर्मा है। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है, जबकि छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है। अग्रता शर्मा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं। वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में एडमिशन लिया और बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की।
इसके बाद उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स कोर्स किया। पढ़ाई में वह काफी अच्छी रही हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ‘डिजिटल खिड़की’ कंपनी की डायरेक्टर बन गईं। कुमार की छोटी बेटी ने भी इंग्लैंड से पढ़ाई की है। उन्होंने वहां किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। उन्होंने भी वहीं से बीएससी की डिग्री हासिल की है।
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने बिजनेस की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया है। उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं। वह खुद भी कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। उन्होंने अपने दम पर अपना मुकाम हासिल किया है। उनके बिजनेस स्किल्स की खूब तारीफ हुई है।
देश की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी में कई सेलेब्रिटीज जुटे। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और सोनू निगम भी वहां मौजूद थे। उन्होंने अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों ने उनके गानों का खूब लुत्फ उठाया। कुमार विश्वास ने शादी समारोह में खूब डांस किया। इस शादी समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान जुटे थे। करीब 200 मेहमान वहां मौजूद थे।