मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर फिर से मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं। आप के मंत्रियों पर जेल जाने की तलवार लटकने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूर्व आप मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। ACB ने मंत्रियों के खिलाफ स्कूलों में कक्षों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। आरोप है कि आप सरकार के दौरान 12,000 से अधिक कक्षाओं और स्कूल भवनों के निर्माण में जरूरत से अधिक धन खर्च किए गए जिसमें 2000 करोड़ रुपये धन की अनियिमतता पाई गई है।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान डिप्टी सीए्म मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग संभाला था, वहीं सत्येंद्र जैन पीडब्ल्यूडी के प्रभारी मंत्री थे जो सरकारी एजेंसी है जो ऐसे निर्माण कार्य करती हैं। मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य 34 ठेकेदारों को दिया गया था। उनमें से अधिकांश ठेकेदार AAP से ताल्लुक रखते हैं। एसीबी ने ये भी आरोप लगाया कि निर्माण तय समय में पूरा नहीं हुआ जिससे लागत में भारी वृद्धि हुई।
एसीबी ने बताया कि मामले की जांच तब शुरू हुई जब कुछ भाजपा नेताओं ने कक्ष निर्माण में घोटाले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कक्ष निर्माण बनाने की लागत करीब 5 गुना अधिक हो गई है। ऐसे में निर्माण कार्य में धन की अनियमितता पाई गई। मामले की छानबीन शुरू की गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एसपीएस निर्माण की लागत 2,292 रुपये प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गई है, जो कंक्रीट से बने स्कूल भवनों के निर्माण की लागत 2044-2416 रुपये प्रति वर्ग फीट के बराबर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए टेंडर लाए बिना ही प्रोजेक्ट की लागत में करीब 326 करोड़ रुपये की वृद्धि कर दी गई।
दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अरविंद केजरीवाल और उनके इन्ही मंत्रियों पर पहले ही शराब नीति घोटाले के आरोप में केस चल रहा है। ये तीनों ही फिलहाल जमानत पर रिहा हुए हैं। ऐसे में अब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ फिर से नया मामला खुलने पर फिर से संकट खड़ा हो सकता है।