कैंटीन में खाते लोग। प्रतीकात्मक इमेज-एआई
Atal Canteen: दिल्ली में अब लोगों को सिर्फ 5 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के सम्मान में अटल कैंटीन योजना शुरू की जा रही है। योजना सिर्फ भोजन उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि गरीबों को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने की कोशिश है। यह पहल सफल होती है तो दिल्ली में भूख और कुपोषण से निपटने में यह मजबूत कदम साबित हो सकती है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि बीजेपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर 100 अटल कैंटीन शुरू करेगी। यहां 5 रुपये में खाना मिलेगा। बीजेपी ने दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में इन कैंटीनों का वादा किया था।
सूद ने कहा कि आज से 100 कैंटीन चालू हो जाएंगी। ग्रैप प्रतिबंधों के कारण कुछ कैंटीनों का निर्माण दो महीने लेट हो गया। वैसे, इन सभी जगहों पर खाना परोसा जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के दिल्ली बजट में इन कैंटीनों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। सरकार ने इन कैंटीनों की जगहों, मेन्यू, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और मैनेजमेंट को मंजूरी देने के लिए इंटर डिपार्टमेंटल कमेटी बनाई थी। मेन्यू में दाल-चावल, सब्जी और रोटी शामिल है।
हर कैंटीन में सुबह 500 और शाम को 500 लोगों को खाना दिया जाएगा। इन कैंटीनों को दिल्ली सरकार सब्सिडी देगी। खाने के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इनकी निगरानी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रियल टाइम में की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि हर किचन में आधुनिक उपकरण, एलपीजी आधारित कुकिंग सिस्टम, आरओ पानी की सुविधा और कोल्ड स्टोरेज होगा। आने वाले महीनों में ऐसी और भी कैंटीनें खोली जाएंगी।
यह भी पढ़ें: क्यों ‘अजातशत्रु’ कहलाए अटल? हार न मानने वाले उस महानायक की कहानी, जिसने पोखरण से दुनिया को हिलाया
मार्च 2025 में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पहले बजट भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। हर कैंटीन की रोजाना 1000 लोगों को भोजन परोसने की क्षमता होगी। इससे रोज हजारों जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
अटल कैंटीन मुख्य रूप से झुग्गी बस्तियों, निर्माण स्थलों और गरीब आबादी वाले क्षेत्रों के पास खोली जाएंगी। दिल्ली में 700 झुग्गी क्लस्टर हैं, जहां बड़ी संख्या में मजदूर और निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं। सरकार का मानना है कि इन इलाकों के पास कैंटीन खुलने से लोगों को सस्ते खाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनकी रोजमर्रा की चिंता कम होगी।