गणेश विसर्जन के जुलूस में हादसा (फोटो- सोशल मीडिया)
karnatka News: कर्नाटक के हासन जिले के मोसालेहोसल्ली गांव में NH-373 पर गणेश विसर्जन जुलूसे के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे की चपेट में आने से 9 लोगों की ही मौत हो गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों संख्य बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। मृतकों में ज्यादातर इंजीनियरिंग के छात्र हैं।
हादसा शुक्रवार को हुआ, जब हासन तालुका के मोहलेहोसल्ली के पास NH-373 पर गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। जूलुस में भीड़ होने के कारण राजमार्ग का एक किनारा अवरुद्ध था। इसलिए एक लेन पर यात्रा की अनुमति दी गई। इस वजह से एक लेन में गाड़िया आ भी रहीं थीं और जा भी रहीं थी। वाहन अंदर आने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे। इसी बीच रात के समय एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रक बाइकों को टक्कर मारते हुए डिवाडर पार कर जुलूस में घुस गया।
वहीं दूसरी तरफ किसी भी अनहोनी से अनभिज्ञ युवा डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया था। हादसे को लेकर पुलिस महानिरीक्षक बोरलिंगैया ने कहा कि इसमें 9 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 6 लोग स्थानीय नागरिक हैं। तीन चिकमंगलूर, बेल्लारी और चित्रदुर्ग के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं।
#कर्नाटक के #हासन जिले में भयानक हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार ट्रक ने भक्तों को रौंदा। 9 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल। सीएम ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। #GaneshVisarjanAccident pic.twitter.com/RgCXhLkcwK
— Dixit Soni (@DixitGujarat) September 13, 2025
घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों के बारे में पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया है। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी मोहम्मद सुजेता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसओसीओ की एक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
ये भी पढ़ें-गडकरी के गृहनगर में NHAI का बड़ा कांड! घर की बालकनी से निकाल दिया फ्लाईओवर, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
मृतकों में बल्लारी का बीई अंतिम वर्ष का छात्र प्रवीण, हेलकोटे होबली केबी का राजेश (17), होलेनरासीपुर तालुक के पल्या, दनायकनहल्ली के कोप्पलु के ईश्वर (17), मुट्टीगेहिरल्ली गांव के गोकुल (17), कबीनाहल्ली के कुमार (25) और प्रवीण (25), चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा तालुक के गवी गंगापुरा गांव के मिथुन (23), चिक्कमगलुरु जिले के मानेनहल्ली के सुरेश (19) और हसन तालुक के बंटाराहल्ली गांव के प्रभाकर (55) शामिल हैं।