बेटे ने की पिता की हत्या
Son Murdered Father: पिछले पखवाड़े तहसील के विरली (बु) के नहर पर मछलियां पकड़ने गए दो व्यक्तियों में पैसों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस घटना को एक पखवाड़ा नहीं बीता कि पिछले कुछ वर्षों से शादी के लिए लड़की नहीं मिलने के कारण गुस्साए बेटे ने स्वयं के पिता से विवाद एवं मारपीट कर हत्या करने की घटना हुई।
वारदात तहसील के आथली गांव में हुई। मृतक का नाम आथली निवासी पुरुषोत्तम कुंभलवार (51) है। मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर लाखांदुर पुलिस ने आथली निवासी प्रदीप पुरुषोत्तम कुंभलवार (33) नामक बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात के दौरान पिता पुरुषोत्तम एवं आरोपी बेटे प्रदीप सहित शिकायतकर्ता मां ने स्वयं के निवासी मकान में भोजन कर बैठे थे। इस दौरान आरोपी बेटे ने स्वयं के शादी को लेकर पिता से विवाद किया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से शादी के लिए लड़की नहीं मिलने से गुस्साए बेटे ने पिता के सिर पर ईट का टुकड़ा मार दिया जिससे लहूलुहान पति को देख पत्नी ने तुरंत विमुस अध्यक्ष के घर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती के लिए एंबुलेंस बुलाने की मांग की।
हालांकि कुछ समय बाद एंबुलेंस गाड़ी से पीड़ित व्यक्ति को लाखांदुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करने पर डाक्टरों ने इलाज से पूर्व ही पीड़ित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में पीड़ित व्यक्ति के पत्नी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ पिता के हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार किया है। इस मामले की आगे की जांच थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले 29 अक्टूबर को तहसील के विरली (बु) के नहर पर मछलियां पकड़ने गए दो व्यक्तियों में पैसों को लेकर विवाद एवं मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक व्यक्ति की जान गई थी। इस घटना को एक पखवाड़ा नहीं बिता की सगे बेटे ने स्वयं के शादी को लेकर पिता से विवाद एवं मारपीट कर पिता की जान ली है। हत्या की उक्त दोनों घटनाओं से तहसील में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें : वर्धा में पशुओं की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 50 लाख का माल जब्त, 5 के खिलाफ FIR दर्ज
स्वयं के शादी को लेकर बेटे ने विवाद एवं मारपीट कर स्वयं के पिता की हत्या की। इस घटना में शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। आरोपी बेटे को पुलिस ने खांदुर के कोर्ट में हाजिर कर पुलिस हिरासत की मांग की। जिसके अनुसार कोर्ट के न्यायाधीश प्रवीण यादव ने आरोपी बेटे को अगले 11 नवंबर तक 4 दिन की पुलिस कस्टडी मंजूर की है।