(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गडचिरोली: राज्य के आखरी छोर पर बसा गड़चिरोली जिले के दुर्गम परिसर में बसे भामरागढ़ तहसील में प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। सप्ताह भर पहले इसी तहसील के एक जिला परिषद स्कूल में कार्यरत रवींद्र गव्हारे नामक प्रधानाचार्य को स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं विभाग ने उसे निलंबित भी किया है।
यह मामला शांत नहीं हुआ की अब दूसरा मामला सामने आया है। जहां समूह निवासी स्कूल की कुछ छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य ने अश्लील हरकत करने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने संबंधित प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये प्रधानाचार्य का नाम मालू नोगो विडपी (50) है। जिससे प्रधानाचार्य ही हैवान बनने से छात्राओं की सुरक्षा करेगा कौन? ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है।
भामरागढ़ तहसील मुख्यालय में स्थित समूह निवासी स्कूल में कक्षा पहली से सातवीं तक शिक्षा की सुविधा है। यहां पर छात्राएं निवासी शिक्षा ले रही हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से निवासी स्कूल के प्रधानाचार्य मालू नोगो विडपी ने स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हकरत करना शुरू किया।
एक दिन पहले ही ऐसा ही मामला घटने पर इस मामले से त्रस्त हुई छात्राएं सीधे पुलिस थाने में पहुंचकर प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिससे भामरागढ़ पुलिस ने तत्काल प्रधानाचार्य विडपी को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुहास गाडे हाल ही में भामरागढ़ तहसील का दौरा कर उक्त स्कूल का दौरा किया था। जहां उन्होंने स्कूल की छात्राओं के साथ चर्चा भी की। सीईओ के दौरे के एक दिन बाद ही यह मामला सामने आया है। जिससे भामरागढ़ शहर के नगारिकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।