फाइल फोटो
Police Action Against Illegal Liquor Sellers: भंडारा जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस ने तुमसर, कारधा और साकोली पुलिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। इन सभी कार्रवाईयों में कुल लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये मूल्य का अवैध माल जब्त किया गया।
पहली कार्रवाई मिटेवानी परिसर में की गई। गश्त के दौरान स्थानीय अपराध शाखा के हवलदार कुरंजेकर ने अपने दल के साथ छापा मारा। इस दौरान मिटेवानी, तहसील तुमसर निवासी खुशाल हिरालाल वाघाडे (45) को अवैध रूप से सडवा महुआ रखने और बिक्री के लिए तैयार करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से छह प्लास्टिक के बैगों में प्रत्येक 50 किलो के हिसाब से कुल 300 किलो सडवा महुआ जब्त किया गया। इस माल की कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई।
दूसरी कार्रवाई कारधा परिसर में की गई। स्थानीय अपराध शाखा के हवलदार पंचबुधे ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलगांव-मांडवी क्षेत्र के वैनगंगा नदी के किनारे छापा मारा। यहां बेलगांव, तहसील भंडारा छबीलाल ताराचंद केवट (43) को अवैध रूप से महुआ शराब तैयार करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 5 मिट्टी के मटकों में कुल 250 किलो सडवा महुआ, 5 मटके और 50 किलो जलाऊ लकड़ी जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें : गड़चिरोली में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, 3 पर दर्ज FIR, 4 सालों से चल रहा था फर्जीवाड़ा
तीसरी कार्रवाई साकोली क्षेत्र में की गई। पुलिस अमलदार शेंडे ने अपने दल के साथ एकोडी रोड परिसर में गश्त के दौरान वार्ड क्र. 4, सेंदुरवाफा निवासी राजू दिलीप तरजुले (38) को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा। उसके पास से विभिन्न आकार की टायगर ब्रांड देशी शराब की 472 बंद बोतलें और परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाली हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक एमएच 36 सी 2862) जब्त की गई। इनका कुल मूल्य 52,760 रुपये है। तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।