चंदन मिश्रा हत्याकांड पर पटना पुलिस का लगातार एक्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या ने पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दो बाइक पर आए छह शूटरों ने पहले अस्पताल के भीतर घुसकर रेकी की और फिर उसी हॉस्पिटल के रूम नंबर 209 में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इस हत्या ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया था अब चार थानों के अफसरों से लेकर सिपाहियों तक पर गाज गिरी है। सीसीटीवी फुटेज और जांच से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
हत्या वाले दिन कुल छह अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर गेट पास नहीं मिलने पर वे ओपीडी के रास्ते अंदर घुस गए। शूटर सीधे कमरा नंबर 209 में पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती थे। बताया जा रहा है कि कमरे के लॉक में भी दिक्कत थी, जिसका फायदा उठाकर शूटरों ने दरवाजा खोला और चंदन मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
पुलिस ने 5 लोगों को कोलकाता से दबोचा
गैंगस्टर चंदन मिश्रा केस के सिलसिले में कोलकाता से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिहार व पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से शनिवार तड़के संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद सभी आरोपियों को महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से दबोचा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी न्यू टाउन एरिया के एक रहवासी फ्लैट में छिपे हुए थे। 5 में से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे। पांचवां आरोपी अपराध में शामिल था या उसने दूसरों को छिपने में मदद की, इसकी जांच की जा रही है। घटना को अंजाम देकर ये लोग पटना से भागते हुए कोलकाता आ गए थे।
पुलिस का घटना पर ताबड़तोड़ एक्शन
इस मर्डर के बाद पटना पुलिस ने भी अपनी लापरवाही व गलती मानी और कड़ा एक्शन लिया। शास्त्री नगर, गांधी मैदान, सचिवालय और गर्दनीबाग थानों के अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी पटना ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही की थी और अपराधी चंदन मिश्रा की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी सतर्क नहीं थे।
शूटआउट की साजिश पहले से रची गई थी
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह ने पहले से रची थी। तौसीफ अपने एक साथी के इलाज के दौरान पारस हॉस्पिटल की पूरी लोकेशन समझ चुका था। उसी जानकारी का फायदा उठाकर शूटरों को भेजा गया। अस्पताल के इमरजेंसी गेट से प्रवेश न मिलने पर अपराधी OPD से अंदर घुसे और सीधे कमरे तक पहुंचे।
हत्या के बाद जश्न, CCTV से खुलासा
घटना के बाद आरोपी बिना किसी डर के बाइक पर फरार हो गए। CCTV फुटेज में दिखा कि वे बेहद आराम से अस्पताल से बाहर निकले और रास्ते में हंसते हुए जश्न मनाते दिखे। यह साफ संकेत है कि उन्हें मौके पर किसी विरोध या पुलिस की आशंका नहीं थी।
ड्यूटी में लापरवाही पर 4 थानों के दरोगा और जवान सस्पेंड
शास्त्री नगर थाना: 1 इंस्पेक्टर, 2 सब-इंस्पेक्टर, 2 सिपाही सस्पेंड
गांधी मैदान थाना: 1 इंस्पेक्टर गश्ती में लापरवाही पर निलंबित
सचिवालय थाना: 1 इंस्पेक्टर सतर्क न रहने पर सस्पेंड
गर्दनीबाग थाना: 1 इंस्पेक्टर को समय पर ड्यूटी न करने पर हटाया गया
पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला, गैंगवार की आशंका
चंदन मिश्रा खुद भी एक कुख्यात अपराधी था जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या गैंगवार का हिस्सा है और तौसीफ बादशाह ने दुश्मनी के चलते उसे मरवाया।
यह भी पढ़ें: अपहरण किया, पेट्रोल छिड़का और फिर आग के हवाले, ओडिशा में एक और किशोरी से क्रूरता
क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीमों की लगातार दबिश
पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथियों की भी पहचान कर ली है। वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर राज्यभर में दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।