मुरादाबाद में युवती की पेंचकस से वार कर हत्या
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी है। युवक ने पहले युवती पर पेंचकस से एक के बाद एक 24 वार किए। जब युवती पूरी तर खून से लथपथ हो गई तो उसने गला घोंटकर उसकी लाश खेत में फेंक दी। अगले दिन सुबह युवती की लाश मिलने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था और उसे बात करने के लिए परेशान करता था।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मिलक गांव में एक युवती की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले उस पर 24 से अधिक बार पेंचकस से वार किए गए थे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। युवती (20) खेत पर किसी काम से गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। बाद में उसका शव खेत में मिला जिस पर चाकू से वार के निशान थे।
युवती की मां ने मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाम के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि आरिफ उनकी बेटी का पीछा करता था और उसे बात करने के लिए मजबूर करता था। युवती की मां ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बेटी कभी भी आरिफ से बात नहीं करना चाहती थी लेकिन वह काफी समय से उसके पीछे पड़ा था। हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह युवती को पहले से जानता था और वे फोन पर बात किया करते थे।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 मई को युवती ने आरोपी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी युवती से मिलने पहुंचा तो वह मक्के के खेत में घास काट रही थी। उसने किसी बात पर आरोपी को गाली दी, जिससे मोहम्मद रफी उर्फ आरिफ नाराज हो गया और उसने युवती का दुपट्टे से गला घोंटा और पेंचकस से हमला किया और फिर वहीं छोड़कर भाग गया।
पालघर हत्याकांड का आरोपी 24 साल बाद यूपी से गिरफ्तार; किराए को लेकर यात्री की कर दी थी हत्या
पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी ने युवती के निजी अंगों सहित पूरे शरीर में दो दर्जन से अधिक बार पेंचकस से वार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पेंचकस और युवती का फोन बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है। युवती का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।