तहव्वुर राणा व पटियाला हाउस कोर्ट (कॉन्सेप्ट फोटो)
नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी तहव्वुर राणा भारत आ चुका है। उसे अमेरिका से एक विशेष विमान से लाया गया, जो दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष विमान से उतारा गया और फिलहाल वह एनआईए की हिरासत में है। पटियाला कोर्ट में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? इसकी जानकारी सामने आ गई है।
दिल्ली लीगल सर्विसेज के वकील पीयूष सचदेवा कोर्ट में तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुके हैं। तहव्वुर राणा की ओर से पीयूष सचदेवा कोर्ट में दलीलें पेश करेंगे। दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने पीयूष सचदेवा को तहव्वुर राणा का वकील नियुक्त किया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी कि राणा का क्या होगा?
पालम एयरपोर्ट पर डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जांच के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच रही है। राणा को कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश किए जाने की संभावना है। सरकारी वकील एनआईए की विशेष अदालत पहुंच चुके हैं। एनआईए के विशेष न्यायाधीश चंद्र जीत सिंह मामले की सुनवाई करेंगे।
Advocate Piyush Sachdeva from Delhi Legal Services to represent 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana. The advocate has arrived at Patiala House Court in Delhi.
— ANI (@ANI) April 10, 2025
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। साथ ही एनआईए मुख्यालय के बाहर डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है और जांच कर रही है। एनआईए अधिकारी डीआईजी जया राय, एनआईए एसपी प्रभात कुमार और एनआईए आईजी आशीष बत्रा उस टीम का नेतृत्व करेंगे जो तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से कोर्ट और फिर कोर्ट से एनआईए मुख्यालय ले जाएगी।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बयान में कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण 2008 की तबाही के मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद संभव हो पाया। एजेंसी ने कहा कि भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत प्रत्यर्पण कार्यवाही के दौरान राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।