सांकेतिक तस्वीर
कोलकाता: कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज कैंपस में छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद कसबा थाना की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक पूर्व छात्र/स्टाफ तथा दो वर्तमान छात्र शामिल हैं। जिन्हें कोर्ट ने मंगलवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अब इस मामले में पीड़िता ने आपबीती बताई है। पीड़िता ने खुद विस्तार से बताया है कि आखिर 25 जून की रात को उसके साथ ऐसा क्या हुआ था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मुझे यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया और उन लोगों को पीछे धकेला। मैं उस वक्त खूब रोई थी, उनसे गुहार लगाई कि मुझे जाने दो, मैंने उनसे यह तक बताया था कि मैं रिलेशनशिप में हूं और मेरा बॉयफ्रेंड है, जिससे मैं प्यार करती हूं। लेकिन उन लोगों ने मेरी एक भी नहीं सुनी। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया था, वहां मौजूद गार्ड भी असहाय था।
इस मामले को लेकर एक खबर यह भी सामने आया है कि पीड़िता 25 जून को दोपहर 12 बजे एक एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कॉलेज के कैंपस गई थी। वहां पर ही मुख्य आरोपी ने ना केवल पीड़िता को पकड़ा बल्कि कॉलेज के मेन गेट को बंद करने का आदेश भी दिया। अभी के लिए तीनों ही आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं और पुलिस ने उनके फोन भी कब्जे में ले लिए हैं, हर एंगल से जांच की जा रही है।
BJP अध्यक्ष के चुनाव से पहले हलचल तेज, इन 3 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पीड़िता ने बताया कि मैंने उनके पैर तक छुए, लेकिन किसी ने भी मुझे वहां से जाने नहीं दिया। वह तो मुझे जबरन गार्ड रूम में ले गए, वहां मेरे कपड़े उतारे और फिर मेरे साथ रेप किया। उन्होंने मुझे ब्लैकमेल भी किया, मेरे दोस्त को मारने की बात भी बोली, मेरे माता-पिता को अरेस्ट करने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने मेरा एक वीडियो भी बनाया, मुझे कहा गया कि अगर साथ नहीं दिया तो वीडियो सभी को दिखा दिया जाएगा।