पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचे व्यापारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Hapur News: हापुड़ के ब्रजघाट श्मशान घाट पर गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब हरियाणा की नंबर प्लेट वाली एक आई-20 कार में चार युवक चादर में लिपटी एक लाश लेकर आए। उन्होंने चादर हटाए बिना ही चिता सजाने को कहा और लाश को सीधे उस पर लिटा दिया। जब श्मशान घाट के कर्मचारियों ने चादर हटाने पर ज़ोर दिया, तो असली लाश की जगह अंदर एक प्लास्टिक की डमी मिली।
श्मशान घाट के एक कर्मचारी नितिन ने बताया कि युवक चादर खोलने से बच रहे थे और लगातार बहाने बना रहे थे। दबाव डालने पर दोनों में बहस होने लगी, लेकिन आखिरकार चादर हटा दी गई। जैसे ही प्लास्टिक की डमी का चेहरा दिखा, घाट पर अफरा-तफरी मच गई। नितिन ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो युवक मौके से भाग गए, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया।
जब पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली तो दो और प्लास्टिक की डमी बरामद हुईं। आरोपियों ने शुरू में पुलिस को बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल ने उन्हें सीलबंद लाश दी थी और वे सिर्फ अंतिम संस्कार के लिए आए थे। लेकिन, जैसे-जैसे पूछताछ में सख्ती बरती गई, उनकी कहानी बदलने लगी।
दिल्ली के 2 कपड़ा व्यापारी आज ब्रजघाट गंगा किनारे पहुंचे। वो चादर में बंद कथित लाश का अंतिम संस्कार करना चाहते थे। जब चादर खोली तो उसमें पुतला था। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने नौकर के नाम 50 लाख का बीमा कराया था। अब पुतले का अंतिम संस्कार करके उन्हें यहां से श्मशान घाट की रसीद… pic.twitter.com/YsCayIKDsz — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 27, 2025
पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए दिल्ली के कपड़ा व्यापारी कमल सोमानी और आशीष खुराना से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया। कमल सोमानी ने कबूल किया कि उस पर 50 लाख रुपये का कर्ज था और वह लंबे समय से डिप्रेशन में था। इससे उबरने के लिए उसने इंश्योरेंस के पैसों का लालच देकर एक प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें: टिकट विवाद बन गया मौत…नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने चलती ट्रेन से फेंका, यूपी से आई सनसनीखेज वारदात
कमल ने बताया कि उसने बहाने से अपने एक जान-पहचान वाले युवक अंशुल का आधार और पैन कार्ड हासिल किया। फिर उसने अंशुल के नाम पर 50 लाख रुपये की टाटा AI इंश्योरेंस पॉलिसी ली और पूरे एक साल से किश्तें भर रहा था। प्लान था कि अंशुल की मौत का नाटक करके इंश्योरेंस के पैसे ले लिए जाएं और पैसे हड़प लिए जाएं। इसलिए, एक डमी को चादर में लपेटकर उसे लाश की तरह जलाने की कोशिश की गई।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने कमल से अंशुल के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करवाया। उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और कुछ दिनों से प्रयागराज में रह रहे थे। इसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने दोनों व्यापारियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है और कई अहम सुराग मिले हैं। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।