मुजफ्फरपुर जेल में मोबाइल पहुंचाने के आरोप में बसपा का पूर्व विधायक गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जेल से मोबाइल फोन मिलने की वारदातें अक्सर ही सामने आती रहती हैं। कई बार औचक निरीक्षण के दौरान जेल में मोबाइल, मादक पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। अब मुजफ्फरनगर जिला जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि कैदी को मोबाइल पहुंचाने के आरोप में बुरहापुर के पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले के बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी को मुजफ्फरनगर जिला जेल में एक कैदी को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले के अंतर्गत आता है।
एसपी नगर सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मोहम्मद गाजी राणा गाजी का रिश्तेदार है और 5 दिसंबर, 2024 से जेल में बंद है। वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में लिप्त होने के चलते वह न्यायिक हिरासत में है। एसपी प्रजापत ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा के लिए जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के मामले में शामिल था। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक राणा का बेटा मोहम्मद गाजी का दामाद है। इस मामले में जांच चल रही है और अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि मोबाइल फोन उच्च सुरक्षा वाली जेल में कैसे पहुंचा। पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह भी कहा है जेल प्रशासन से जुड़ा जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।