रायपुर में स्टील प्लांट बड़ी दुर्घटना (फोटो- सोशल मीडिया)
Raipur Steel Plant Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक स्टील प्लांट में टेम्परेचर कंट्रोल मशीन की जांच के दौरान लोहे का भारी और गर्म शेड अचानक मजदूरों पर गिर पड़ा। हादसे में करीब 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा में स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर को हुआ। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
फैक्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि, टेम्परेचर कंट्रोल मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसका मेंटेनेंस किया जा रहा था। जब मशीन शुरू नहीं हुई, तो मजदूर और तकनीकी अधिकारी उसकी जांच के लिए वहां पहुंचे। इसी दौरान ऊपर से कंट्रोल होने वाला शटर बंद नहीं हो पाया, और लोहे का बड़ा व अत्यधिक गर्म शेड नीचे गिर पड़ा। इससे वहां मौजूद मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
VIDEO | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) on the collapse of a private steel plant, said: “This incident is very unfortunate. Some workers have been killed in the incident and several have been injured. Many are feared trapped under the debris. Search and… pic.twitter.com/2CERDG5ovq — Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2025
हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमे हादसे की जानकारी मिली है, हम इससे दुखी है। हमे जानकारी मिली है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई और कई लोग के मलबे में दबे होंने की आशंका है। इसे लेकर और जानकारी एकत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM बघेल के बेटे गिरफ्तारी के जंजाल में फुटबॉल बने, ED के बाद अब ACB-EOW के शिकंजे में
हादसे के तुरंत बाद कई मजदूर शेड के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और राहत दल ने मिलकर दीवार तोड़कर पीछे के रास्ते से दो दर्जन से अधिक मजदूरों को बाहर निकाला। मेन गेट पर भीड़ ज्यादा होने के कारण वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया गया।हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक मृतकों और घायलों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के कई घंटे बाद भी परिजनों को सूचना नहीं दी गई, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।