घटनास्थल पर तालाब में गिरी कार (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बीती शनिवार रात एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के तालाब में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि घटनास्थल से देर रात एक ओर शव बरामद किया गया। साथ ही वाहन चालक की भी मौत हो गई जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मरने वाले लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”शनिवार देर रात दुर्घटना स्थल से एक और शव बरामद किया गया। इसके साथ ही वाहन चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जिससे घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।”
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्थित लडुआ मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे के बीच हुआ। हादसे में लडुआ मोड़ पर एक एसयूवी तालाब में गिर गई जिससे उसमें सवार एक महिला और एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। वाहन में सवार सभी लोग बलरामपुर जिले के लरिमा गांव के निवासी थे जो घटना के वक्त पड़ोसी सूरजपुर जिले की ओर जा रहे थे।
हादस उस वक्त हुआ जब कार लडुआ मोड़ के करीब पहुंची। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर तालाब में समा गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में तालाब से छह शव निकाले गए, जबकि चालक की सांसे चल रही थी जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात घटनास्थल ने एक और शव बरामद किया गया जबकि कार के चालक ने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : करंट लगने से तीन युवक जान गंवाए, एक की हालत गंभीर
फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी को मशीन की मदद से तालाब से बाहर निकलवा दिया है। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की पहचान संजय मुंडा (35), उनकी पत्नी चंद्रवती (35), उनकी बेटी कीर्ति (आठ), उनके पड़ोसी मंगल दास (19), भूपेंद्र मुंडा (18), बालेश्वर (18) और उदयनाथ (20) तथा चालक मुकेश दास (26) के रूप में हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)