मेकअप आर्टिस्ट करियर (सौ. सोशल मीडिया)
Makeup Profession: सुंदर दिखने वाली हर चीज लोगों के ध्यान को आकर्षित करती है। चाहे वह प्राकृतिक सुंदरता हो या सुंदर सजीला चेहरा। हर सुंदर चीज हमारी आंखों को अच्छी लगती है। ऐसे ही लोगों को सुंदर दिखाने का काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है।
मेकअप आर्टिस्ट डिमांड के अनुसार वैसा लुक्स देते हैं जो लुक्स पहले कभी नहीं आया हो। चाहे शादी हो या कोई पार्टी अथवा ग्लैमर वर्ल्ड, हर जगह अच्छे लुक्स की जरूरत होती है, इसलिए लोग अपने लुक्स को लेकर ज्यादा जागरूक रहते हैं। इन्हीं वजहों से मेकअप आर्टिस्ट का आज एक उम्दा प्रोफेशन बन चुका है।
विभिन्न विज्ञापन संस्थाओं, फिल्म इंडस्ट्री, फैशन शोज में काम करने वाले लोगों को लुक देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट को नियुक्त किया जाता है। फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ बदलता रहता है।
मेकअप आर्टिस्ट का काम ब्यूटी पार्लर से होकर ही गुजरता है। इसमें फर्क इतना होता है कि मेकअप आर्टिस्ट ओवरऑल मेकअप एवं लुक्स तैयार करते हैं। पार्टियों में जाने के लिए किए जाने वाले मेकअप तक से लेकर कलाकारों के मेकअप से सभी परिचित हैं, लिहाजा मेकअप करना शौक भी हो सकता है और एक कामयाब करिअर भी।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में निकली 450 पदों पर भर्ती, फॉर्म भरने से पहले जान लें डिटेल्स
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना एक न्यूनतम योग्यता है। हालांकि इस क्षेत्र में तभी आएं, जब आप में मेकअप लुक को लेकर काम करने की रुचि रखते हों। एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता ज्यादा मायने नहीं रखती। इस प्रोफेशन में पैर जमाने एवं उम्मीद से बेहतर करने के लिए पेशेवर कोर्स करना अधिक फायदेमंद होगा।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन आप शारीरिक व मानसिक रूप से फिट हों। एक बार इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाने के बाद आप कोई एक्सक्यूज नहीं दे पाते हैं। इसलिए अपने फिटनेस लेवल को चेक करके ही इसे करिअर के रूप में अपनाएं।
फंडामेंटल प्रोफेशनल मेकअप, ब्राइडल मेकअप, फैशन मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप, क्रिएटिव मेकअप स्टेज एंड फैंटेसी मेकअप, मेकअप थ्योरी, टूल्स ऑफ मेकअप आदि।
ब्यूटी इंडस्ट्री, होटल्स, कॉस्मेटिक यूनिट्स, अकादमिक इंस्टीट्यूट्स, फैशन इंडस्ट्री, टीवी एंड फिल्म इंडस्ट्री, एडवरटाइजमेंट एजेंसी आदि में मेकअप की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा न्यूज चैनलों में भी मेकअप आर्टिस्ट की मांग होती है। बतौर फ्रीलांसर भी इसमें ढेर सारे काम किए जा सकते हैं। चूंकि फैशन ऑर्गेनाइजेशन, ब्यूटी पार्लर में कलाकारों के लिए बड़े पैमाने पर काम है।