Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर UPSC क्लियर किया, तीसरे प्रयास में बने IAS; लोगों को दी ये सलाह
नई दिल्ली: यूपीएससी एग्जाम पास करना और आईएएस अधिकारी बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभ्यर्थी कड़ी मेहनत, अनुशासन और अपने लक्ष्य को पाने की जिद के दम पर ही यह उपलब्धि हासिल कर पाते हैं। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठते हैं और इस एग्जाम में सफल होने के लिए अपने कई वर्ष लगा देते हैं। उसके बाद भी कामयाब नहीं हो पाते। काफी कम अभ्यर्थी ही सफल हो पाते हैं। ऐसे ही एक सफल अभ्यर्थी प्रदीप द्विवेदी हैं, जो 2018 में अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 74वीं हासिल कर आईएएस अफसर बने।
आईएएस प्रदीप बुंदेलखंड के रहने वाले हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक किसान और मां हाउसवाइफ हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से ही हिंदी मीडियम स्कूल से की है। प्रदीप ने बचपन से ही काफी संघर्ष किया, लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने भोपाल से इंजीनियरिंग की और मध्य प्रदेश के इलेक्ट्रसिटी डिपार्टमेंट में उन्हें नौकरी मिल गई। कुछ साल तक काम करने के बाद उनकी रुचि यूपीएससी एग्जाम में जगी और उन्होंने तय किया कि वह केवल दो ही बार परीक्षा में भाग लेंगे।
लेकिन वह जो टारगेट कर रहे थे, उसे हासिल करने के लिए उन्हें तीसरा अटेंप्ट देना पड़ा। लेकिन प्रदीप ने यूपीएससी के लिए किसी भी तरह की कोचिंग नहीं ज्वॉइन की थी। उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता प्राप्त करके दिखाई। प्रदीप ने जब पहली बार एग्जाम दिया, तो उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने 491वीं रैंक हासिल की, लेकिन वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए उन्होंने तीसरी बार एग्जाम दिया और यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 74 प्राप्त की।
यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आईएएस प्रदीप कहते हैं कि तैयारी शुरू करने से पहले वेबसाइट पर यूपीएससी की परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जांच कर लें। क्योंकि यह बेहद जरूरी है और अभ्यर्थी उसके मुताबिक ही अपना स्टडी मटेरियल तैयार कर सकते हैं। शुरुआत में फॉर्मल कोचिंग की जरूरत अभ्यर्थियों को नहीं होगी, लेकिन मेन्स और इंटरव्यू के लिए कोचिंग की मदद ले सकते हैं।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इसके अलावा अभ्यर्थी खुद को अपडेट रखने के लिए इंटरनेट की मदद लें और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दें। इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए सेल्फ स्टडी करना बेहद जरूरी है। उनका मानना है कि अगर आप ऐसी जगह पर हैं, जहां कोचिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। इंटरनेट पर काफी स्टडी मटेरियल उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं।