आरआरबी जॉब (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नौकरी के लिए भर्तियां लेना शुरू कर दिया है। 17 अगस्त, 2024 से रेलवे भर्ती बोर्ड पैरा-मेडिकल की अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है।
इस भर्ती अभियान के जरिए नर्सिंग अधीक्षक, स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II सहित अन्य कई भर्तियों के लिए किया जा रहा है। इसके साथ इन पदों के लिए आवेदन चुनकर इसे भरा जाएगा।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस समय पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1376 पद खाली है। इसे भरने के लिए RRB द्वारा आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इन भर्ती अभियान का लक्ष्य पैरामेडिकल स्टाफ के उन खाली 1376 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर दी गई है।
इन पदों के लिए यदि आप आवेदन कर रहे है तो इसके लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/डिग्री/ डिप्लोमा होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु पद के मुताबिक न्युनतम 18 से 22 और अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास छात्रों के नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन
इन भर्ती परीक्षा में चुने जाने के लिए उम्मीदवारों को टेस्ट देना होगा। जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उनको मेडिकल टेस्ट देना होगा और उसके बाद में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना होगा। तीनों चीजों में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इन खाली पदों के लिए चुना जाएगा।
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। इसके साथ ही SBT के पहले चरण में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में MBBS व BDS कोर्सेज के लिए काउंसिलिंग की तारीखों का हुआ ऐलान
SC, ST, ESM, महिला, EBC और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है। उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा (CBT) के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद 250 रुपये का पूरी आवेदन फीस वापस कर दी जाएगी। आवेदन फीस उम्मीदवार भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते है।
• उम्मीदवार को सबसे पहले आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना है।
• अगर आप ने इसमें पहले अकाउंट नहीं बनाया है तो नए अकाउंट पर क्लिक करे।
• इसमें मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और पासवर्ड से डाल कर वेबसाइट पर लॉगिन करें।
• वेबसाइट पर उपलब्ध आरआरबी पैरामेडिकल 2024 आवेदन फॉर्म को फिल करें।
• फॉर्म में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ जरूरी डॉक्युमेंटस अपलोड करें।
• आखिरी में आवेदन फीस का भुगतान कर फॉर्म को जमा कर दें।