RPSC Exam Calendar 2025
नवभारत डेस्क: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 2025 के लिए सभी मुख्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने 27 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एक नोटिस जारी करके ये जानकारी दी। इसके तहत राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए कुल 31 भर्तियों की परीक्षा डेट्स फाइनल की गई हैं। वे सभी अभ्यर्थी जो आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे अब अपनी परीक्षा की तारीख देख सकते हैं और अपनी तैयारी को उसी अनुसार आगे बढ़ा सकते हैं।
आरपीएससी 1 जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन करेगा, जो 31 अलग-अलग भर्तियों के तहत आएंगी। ये कैलेंडर उन सभी प्रत्याशियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका है, जो इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।