बैंकिंग जॉब (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते है तो ये नौकरी सिर्फ आपके लिए है। बैंकिंग सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक बंपर भर्तियां लायी है। हाल ही में पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के अनुसार बैंकों में बंपर पदों के लिए भर्तियां की जा रही है।
बता दें कि इस नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख भी नजदीक ही है। इसलिए जल्द से जल्द इस पद के लिए आवेदन करना शुरू कर दें। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
ध्यान रहें आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 है। इस पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर इस आवेदन का भर सकते है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए बैंक में कुल 203 खाली पद भरे जाएंगे। इसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसरों की पद भरे जाएंगे। जानकारी के लिए बताते चलें कि ये भर्तियां JMGS-I, MMGS-II, MMGS-III और SMGS-IV ग्रेड्स में आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल सिल्क बोर्ड में निकली जॉब, इन बैंकों में भी है नौकरी का स्कोप
पंजाब एंड सिंध बैंक की भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरना होगा। इन परीक्षाओं में लिखित परीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी ले सकते है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार अगर जनरल/ EWS/ OBC वर्ग से है तो उन्हें 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यदि उम्मीदवार SC/ ST/ PwD वर्ग से आते है तो उनके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें- HLL लाइफ केयर से लेकर IIIT इलाहबाद तक निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई