नैनीताल बैंक भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
Nainital Bank Jobs: बैंक में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है जहां पर वह कई पदों पर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल नैनीताल बैंक द्वारा बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नैनीताल बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है।
नैनीताल बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 185 पदों पर नियुक्ति होगी। जिसके लिए आवेदन 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 है। जो उम्मीदवार परीक्षा में टॉप करेंगे उन्हें नैनीताल बैंक के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। जिसमें कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए आपको 145 मिनट का समय दिया जाएगा। अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो इसके मार्क कट जाएंगे क्योंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि परीक्षा 18 जनवरी 2026 को होनी है।
यह भी पढ़ें:- क्या आप भी बनना चाहते हैं BCCI का अंपायर? जानें कौन-सा कोर्स बनाएगा राह आसान
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता भी तय की गई है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं। जहां पर आपको हर पद के लिए योग्यता की जानकारी आसानी से मिल जाएगा।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवदेन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है। फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई सेक्शन में जाएं और मांगी गई जानकारी को दर्द करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें। फॉर्म भरने के बाद इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें।