मेडिकल स्टूडेंट्स (सौ. एआई)
MPPSC Recruitment 2026: सरकारी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल एमपीपीएससी ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ग्रेजुएट्स उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने प्रदेश के आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों को भरने की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 130 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती उन प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन मौका है जो सरकारी क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में करियर बनाना चाहते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2026 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते अपना पंजीकरण पूरा कर लें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास CCIM द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से आयुर्वेद में स्नातक (BAMS) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदक का आयुर्वेदिक बोर्ड परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे में ऑफिसर और स्टाफ की बंपर भर्ती, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका
सैलरी और चयन प्रक्रिया चयनित उम्मीदवारों को लेवल-12 के तहत 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। चयन दो चरणों में होगी जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल। ध्यान रहे कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए उम्मीदवारों को उत्तर देते समय सावधानी बरतनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी और एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।