Mppsc Pre Result 2025: MPPSC 2025 प्री देने वाले छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट
MPPSC Pre Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) में प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना रिजल्ट एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कुल 3866 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए गए हैं। प्रीलिम्स के लिए आयोग ने फाइनल आंसर की 28 फरवरी को जारी किए थे।
जिन छात्रों ने एमपी पीएसी प्री की परीक्षा क्वालीफाई कर ली है वह अब मुख्य परीक्षा की तैयार में लग चुके हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 9 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अतिरिक्त विवरण जारी कर सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस वर्ष 1.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। वहीं 87-13% फॉर्मूले का पालन करते हुए, परीक्षा के एक महीने से भी कम समय में परिणाम घोषित किए गए। जहां 87% पद “मुख्य भाग” के अंतर्गत आते हैं और 13% “अनंतिम भाग” के अंतर्गत आते हैं।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
प्रारंभिक परीक्षा के अलावा एमपीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम भी जारी किए हैं। बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा यानी मेंस एग्जाम 21 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। इन परिणामों के आधार पर साक्षात्कार यानी इंटरव्यू होगा। इसमें कुल 306 उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। बता दें कि चयन प्रक्रिया 87/13 फॉर्मूला का पालन करती है। परीक्षा के तहत 110 रिक्तियों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है। दोनों परीक्षायों का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।