Kolkata Metro Vacancy: मेट्रो में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। दरअसल कोलकाता मेट्रो रेलवे ने कुल 128 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। मेट्रो या रेलवे सेक्टर में करियर बनाने का यह अवसर आपके लिए खास हो सकता है।
मेट्रो द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार चार तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन कर सकेंगे। जिसमें फिटर के 82 पद, इलेक्ट्रीशियन के 28 पद, इंजीनियर के 9 पद और वेल्डर के 99 पद रिक्त हैं। आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार तय अवधि के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोलकाता मेट्रो में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास होना जरूरी है जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ चयनित ट्रेड से संबंधित आईटीआई प्रमाणपत्र भी आवश्यक है। साल 22 जनवरी 2026 तक अगर आप न्यूनतम 15 वर्ष की उम्र में हैं तो आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अधिकतम उम्र 24 वर्ष तय की गई है। अगर आप आरक्षित श्रेणी में हैं तो नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- IIMC में नौकरी का शानदार अवसर, टीचिंग एसोसिएट और प्रोफेसर के पदों पर आवेदन शुरू
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगी। जहां प्रत्येक ट्रेड और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर दो उम्मीदवारों के बराबर नंबर आते हैं तो अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। दस्तावेजों की जांच और चिकित्सकीय फिटनेस टेस्ट भी पास करना जरूरी है।