प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि GATE 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च को उपलब्ध कराए जाएंगे। GATE 2025 परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष IIT रुड़की ने संभाली है।
इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 27 फरवरी को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 1 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई थी। विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों के जरिए भेजे गए आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो फाइनल आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। गेट 2025 की यह परीक्षा 1, 2, 15, 16 फरवरी, 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी।
GATE 2025 स्कोरकार्ड केवल उन लोगों के लिए जारी किए जाएंगे जो कट-ऑफ स्कोर को पार कर लेंगे। जिन उम्मीदवारों ने उस पेपर के एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए उल्लिखित योग्यता अंकों से कम अंक प्राप्त किए हैं, वे बाद में प्रदर्शन रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे। GATE 2025 प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करने की तारीख वेबसाइट- gate2025.iitr.ac.in पर घोषित की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वह अपना गेट स्कोरकार्ड 28 मार्च, 2025 से 31 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे। अगर इस समय के दौरान वह अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड़ नहीं करते हैं तो उसके बाद, वे 31 दिसंबर, 2025 तक प्रति पेपर 500 रुपये का लेट फाइन पेमेंट कर GATE स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। GATE स्कोरकार्ड की वैधता परिणाम की घोषणा से तीन साल यानी 19 मार्च 2028 तक है।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वैधता अनुशासन, उपलब्ध रिक्तियों और उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है। एक वेलिड GATE स्कोरकार्ड कई अवसरों का लाभ उठाने का मौका देता है। उम्मीदवार IIT और NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.E./M.Tech.) कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा कई PSU तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए GATE स्कोर पर विचार करते हैं, जिससे यह प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के करियर का मौका मिल जाता है।