हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
HPRCA Patwari Bharti 2025: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल राज्य चयन आयोग द्वारा पटवारी के कुल 530 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी पटवारी की तैयारी कर रहे हैं तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा वह व्यक्ति हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए। स्थानीय बोली और कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है।
अगर आप 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष से 45 साल के बीच की उम्र के हैं तो आवेदन कर सकते हैं। वहीं कुछ विशेष वर्गों में आयु सीमा में छूट मिलेगी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम आयु 50 साल है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 800 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिसमें से 100 रुपए परीक्षा शुल्क और 700 रुपए प्रोसेसिंग फीस शामिल है। फॉर्म भरने के बाद किसी जानकारी में सुधार करने के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में निकली 450 पदों पर भर्ती, फॉर्म भरने से पहले जान लें डिटेल्स
पटवारी पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में जॉब ट्रेनी के रूप में रखा जाएगा और प्रशिक्षण अवधि के दौरान हर महीने 12500 रुपए का फिक्स्ड स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को नियमित वेतन के साथ सभी भत्ते मिलने शुरू हो जाते हैं।