हिमाचल प्रदेश नर्स भर्ती 2025 (सौ, सोशल मीडिया)
Himachal Nurse Vacancy 2025: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर आया है। जहां राज्य में असिस्टेंट स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत कुल 312 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की शुरुआत 12 दिसंबर 2025 से होगी और 16 जनवरी 2026 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल में चयनित नर्सों को पांच साल के एंगेजमेंट आधार पर मासिक मानदेय 25000 रुपए मिलेगा। भविष्य में यदि नियमित पद जारी होता है तो प्रदान की जाने वाली सेवा और फायदे लागू होंगे।
नलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पहले HPRCA के वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करेंगें। फिर ORA फॉर्म भरेंगी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेंगी। आवेदन शुल्क 800 रुपए है और परीक्षा शुल्क 100 रुपए रखा गया है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा।
यह भी पढ़ें:- बॉम्बे हाई कोर्ट में 2381 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास से ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका
1 जनवरी 2025 के अनुसार न्यूनतम 21 और अधिकतम 32 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें 120 प्रश्न और कुल समय 1.5 घंटे होगा। प्रश्नों में नर्सिंग, हिमाचल सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजनिंग, विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी शामिल होंगे। सामान्य श्रेणी को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य रहेगा। अंत में दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति की जाएगी।
अगर आप नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह भर्ती अच्छा अवसर हो सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरें ताकि बाद में समस्या न हो।