DRDO में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी! एक लाख से अधिक होगी सैलरी
नई दिल्ली: DRDO Recruitment 2024: भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसकी पूरी जानकारी आप डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कुल 35 पदों पर भर्तियां की जानी हैं, जिसमें डीआरडीओ की सीनियर फेलोशिप के 11, डीआरडीओ फेलोशिप के 19 तथा डीआरडीओ चेयर के 5 पद शामिल हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, एयरोस्पेस, लाइब्रेरी साइंस आदि विषयों में बीटेक या फिर बीई होना जरूरी है। इसके अलावा, अगर उन्होंने अप्रेंटिसशिप की हो तो और अच्छा है। आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
डीआरडीओ में निकली भर्तियों के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशक, कार्मिक निदेशक, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, कमरा संख्या 229 (डीआरडीएस-III), डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011 के एड्रेस पर भेजना होगा।
डीआरडीओ में निकली इन भर्तियों के लिए किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों को उनकी प्रोफाइल के आधार पर चयन किया जाएगा और उसी आधार पर तैयार फाइनल मेरिट के अनुसार सेलेक्शन होगा।
डीआरडीओ चेयर के पद पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख 25 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। इसी तरह डीआरडीओ सीनियर फेलोशिप के लिए आपको एक लाख रुपये प्रति माह तथा डीआरडीओ फेलोशिप के लिए हर महीने 80 हजार रुपये को वेतन मिलेगा।