CUET UG 2025 परीक्षा कल से शुरू
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मंगलवार (13 मई 2025) से सीयूईटी यूजी इंट्रेंस टेस्ट कराने जा रही है। इस दौरान देश-विदेश में ये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सीयूईटी यूजी इंट्रेंस टेस्ट अलग-अलग विषयों के मुताबिक 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज और दूसरे बड़े इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए यह इंट्रेंस एग्जाम बेहद जरूरी है। इस एग्जाम के स्कोर के मुताबिक ही कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटीज और कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा। इस एग्जाम के महत्व को देखते हुए एनटीए ने एक गाइडलाइन जारी की है, ताकि परीक्षा में जाने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 मई से भारत भर के अलग-अलग केंद्रों और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर होगी। ये परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित कीजाएगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ बताए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। गेट बंद होने के समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अव्यवस्था से बचने के लिए परीक्षा हॉल में 15-30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी लानी होगी। इसके साथ ही, उन्हें एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर लानी होगी जो आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर से मेल खाती हो। इसके अलावा, सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी होगा। इसके अलावा छात्रों को एक पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन लाना होगा।
एनटीए की गाइडलाइन के मुताबिक एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। मेडिकल कंडीशन वाले उम्मीदवारों को छोड़कर, पैक या अनपैक किए गए खाद्य पदार्थों की अनुमति नहीं है। किसी भी तरह के आभूषण, ज्वेलरी, मेटल की वस्तुएं, हैंडबैग, पर्स, गॉगल्स, कैप और हैट की अनुमति नहीं है।
एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को हल्के और सादे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। बड़े बटन, बैज या कढ़ाई वाले कपड़े न पहनें। धार्मिक या पारंपरिक पहनावे वाले छात्रों को समय से पहले पहुंचना चाहिए ताकि सुरक्षा जांच में समय लगे। ऊंची एड़ी के जूते या सैंडल की अनुमति नहीं है केवल चप्पल या पतले तले की सैंडल ही पहनें।