बीपीएससी ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शेड्यूल (सोर्स- सोशल मीडिया)
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की डेट और शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 12 अप्रैल से बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्य लिखित परीक्षा 25, 25, 28, 29 और 30 अप्रैल को होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने एक लेटर जारी करते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग तिथि और उससे संबंधित अन्य जानकारियां दी हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में होगी। इस दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
करियर से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
26, 28 और 30 अप्रैल को एक-एक पाली में परीक्षा होगी। ये दोनों परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी। 29 अप्रैल को परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।